अभिव्यक्ति मंच पर चढ़ा राष्ट्रभक्ति का रंग
उज्जैन। रविवार रात अभिव्यक्ति मंच राष्ट्र भक्ति से सराबोर नजर आया। शहर की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय धुनों पर नृत्य किया वहीं देशभक्तिपूर्ण गीत गाए। संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मंच से नेहा शमी, श्रीनाथ चैधरी, मुस्कान खान, विजय डी डांस ग्रुप, तनिष्क नागर, शैली निगम, ऐश्वर्या जोशी आदि ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रमेशसिंह सिसौदिया, हितेश काले, मुकुंद अवाड, हेमंत नागर, नीरू जोशी आदि उपस्थित थे।