वल्र्ड लेफ्टी डे पर अच्छी बारिश के लिए क्षिप्रा का अभिषेक
उज्जैन। वल्र्ड लेफ्टी डे 13 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे लेफ्टी क्लब के सदस्यों द्वारा रामघाट पर शिवजी का अभिषेक किया गया तथा अच्छी वर्षा की कामना के साथ मां शिप्राजी का दुग्धाभिषेक किया गया तथा स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु वीर दुर्गादास की छतरी पर पौधारोपण किया गया।
संयोजक अजीत पोरवाल के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति डॉ. रामराजेश मिश्र तथा इस अवसर पर आयोजित परिसंवाद में वक्ता के रूप में लेफ्टी रमेशचंद्र शर्मा, सांदीपनि कालेज के चेयरमैन डॉ. योगेश शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर लेफ्टी मनोहर रांगी द्वारा हस्त रचित जन्मसमयावली का विमोचन लेफ्टी एसपी सचिन अतुलकर द्वारा किया गया तथा उनको लेफ्टी क्लब उज्जैन की सदस्यता प्रदान कर सम्मानित किया गया। कवि सुगनचंद जैन द्वारा बाएं हाथ वालों की महिमा का कवितायन किया गया। इस अवसर पर लेफ्टी रांगी द्वारा संकलित सदाबहार हीरो धर्मेंद्र के 1955 से वर्तमान तक के फोटो की प्रदर्शनी सांदीपनि कॉलेज में लगाई गई। संचालन लेफ्टी डॉ. दिनेश जैन ने किया एवं आभार संयोजक लेफ्टी अजीत पोरवाल ने माना। इस अवसर पर लेफ्टी दिनेश दिग्गज, किशोर भाटी, धनीराम रायकवार, डॉ. आरके जोशी, गोविंद शर्मा, अमित पोरवाल, डॉ. शैलेष कछोले, अनुजीत पोरवाल आदि उपस्थित थे।
लेफ्टी परिसंवाद का हुआ आयोजन
लेफ्टी क्लब द्वारा इस अवसर पर लेफ्टी परिसंवाद का आयोजन किया जिसमें डॉ. रामराजेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि वाम हस्त को भारतीय संस्कृति में सदैव शक्ति का प्रतीक माना गया है। जितने भी गणितीय या वैज्ञानिक अवधारणा है, वह सभी वाम दिशा से प्रेरित होती है। आज संस्कृति के इन अछूत मिथको को तोड़ने का काम लेफ्टी क्लब उज्जैन के सदस्यों ने किया है, जो भारतीय संस्कृति के प्रसंग में नव चेतना या पुनर चेतना का अध्याय बनेगा। वक्ता लेफ्टी रमेशचंद्र शर्मा ने कहा कि अध्यात्म से लेकर दर्शन तक भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष में वाम मार्ग को असाध्य साधको और अबूझ ज्ञान की प्राप्ति का मार्ग माना गया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में सांदीपनि कालेज के चेयरमैन डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि परमाणु में घूम रहे इलेक्ट्रॉन भी विरुद्ध दिशा में, अर्थात बाए मार्ग पर चलते हैं जो कि उर्जा के शाश्वत विद्यमान होने का प्रमाण है।