साई मंदिर पर सुबह ध्वजारोहण रात को फूटेगी मटकी
उज्जैन। कल 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे चैबीस खंभा माता मंदिर के पीछे स्थित श्री शिर्डी साई मंदिर पर झंडावंदन किया जाएगा तथा रात को 12 बजे मटकी फोड़ कर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। समिति के जयशंकर पुरोहित, अशोक रोकड़े, मुकेश नीमा, अशोक आचार्य, दिनेश चैहान, नीरज मालवीय, कमल गोयल, रामप्रसाद परमार आदि ने धर्मप्राण जनता से अनुरोध ध्वजारोहण तथा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने का अनुरोध किया है।