top header advertisement
Home - उज्जैन << जन्माष्टमी से पूर्व श्री यादव अहीर युवा महासभा ने निकाली वाहन रैली

जन्माष्टमी से पूर्व श्री यादव अहीर युवा महासभा ने निकाली वाहन रैली


उज्जैन। श्री यादव अहीर युवा महासभा द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व रविवार को शहीद पार्क से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली के पूर्व भगवान कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया।

रैली टाॅवर चैराहा से होते हुए चामुंडा माता, आगर रोड़, इंदिरा नगर, ईदगाह चैराहा, कंठाल, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट, हरिफाटक, बेगमबाग, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़ होते हुए यादव धर्मशाला पहुंचा। रैली में 8 डीजे के साथ हजारों की संख्या में यादव युवा महासभा के साथी शामिल हुए। विशेष रूप से यादव महासभा के विवेक यादव, सुरेन्द्र यादव, सुभाष यादव, राजा यादव, करण यादव, पार्षद शैलेन्द्र यादव, प्रकाश यादव, विजय यादव, रविन्द्र यादव, धीरज यादव, निश्चल यादव, रतन यादव सहित समाज के वरिष्ठजन विधायक डाॅ. मोहन यादव, प्रेमसिंह यादव, नारायण यादव, प्रहलाद यादव, हरनामसिंह यादव, चेतन यादव, मुकेश यादव, मोनू यादव, श्याम यादव, आशीष यादव, हरि यादव, मदन दादा, रमेश यादव, आर.आर. यादव, जमना यादव, कैलाश यादव आदि शामिल हुए। रैली के दौरान कई मंचों से स्वागत हुआ। देवव्रत यादव के अनुसार कल 15 अगस्त पर जन्माष्टमी के अवसर पर छोटे गोपाल मंदिर फ्रीगंज से प्रातः 10 बजे विशाल चल समारोह निकाला जाएगा।

Leave a reply