फेडरेशन स्थापना दिवस पर झण्डावंदन और पौधारोपण
उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन के सेवा सप्ताह अन्तर्गत रविवार सुबह 9 बजे फव्वारा चैक स्थित श्री महावीर कीर्ति स्तम्भ पर जैन सोशल ग्रुप ‘सागर’ द्वारा फेडरेशन ध्वज फहराया गया। इस मौके पर ग्रुप सदस्यों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया।
फेडरेशन के आवाहन पर 13 अगस्त को देशभर में 600 सोशल ग्रुप के हजारो मेंबरो ने अपने शहरो में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर संस्थापक अध्य्ाक्ष संजय जैन खलीवाला, ग्रुप अध्यक्ष राहुल कटारिया, सचिव शीतल चत्तर, उपाध्यक्ष सुशील जैन, मनीष गावड़ी, सहसचिव अंकित चोपड़ा, दिलीप गावड़ी, अभय दाता, विजेंद्र जैन, अजय जैन, रविन्द्र जैन, अनिल दाता, पुनित जैन, ममता दाता, नेहा लिग्गा, प्रियंका जैन, मोना जैन आदि मौजूद रहे।