श्मशान में श्रमदान कर किया पौधारोपण
उज्जैन @ ग्राम पंचायत हरसोदन स्थित शांतिवन श्मशान में पीटीएस एसपी रश्मि पांडे के निर्देशन और नरेन्द्र हुकुमचंद कछवाय के मुख्य आतिथ्य में रविवार को पीटीएस के जवानों ने श्रमदान कर पौधारोपण किया।
श्रमदान एवं पौधारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जवाहर मालवीय, सुधीर शर्मा, राधेश्याम, सरपंच भरत पाटीदार, उपसरपंच अब्दुल रशीद खान, सुरेश पाटीदार, पंच सुभाष पाटीदार, पंच संतोष नाहर, बापू मालवीय, सुरेश रेशवाल, धर्मेंद्र पाटीदार, जगदीश पटेल, रमेश जाधव, बद्रीलाल बैरवा, मदनलाल राठी, आत्माराम मालवीय, युसूफ खान, आरआई राजोरिया, अनिल सरदाल, एस.एम. सुबेदार सहित पीटीएस के अधीकारी शामिल रहे।