भाजपा अजा मोर्चे प्रदेश अध्यक्ष ने किया 10 समितियों का गठन
उज्जैन। अनुसूचित जाति मोर्चे का विस्तार करने व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने व अनुसूचित जाति वर्ग के सभी बंधुओं के हर क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुरज केरो द्वारा 10 समितियों का गठन किया गया है। जिसमें उज्जैन के अलावा प्रदेशभर के अजा मोर्चा कार्यकर्ताओं को प्रभारी, सहप्रभारी तथा सदस्य बनाया गया है।
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने बताया कि प्रदेश स्तरीय समितियों में दो समितियों के प्रभारी उज्जैन से बनाये गये है। छात्रावास एवं आश्रम समिति का प्रभारी राकेश सूर्यवंशी विदिशा को तथा सहप्रभारी हरीश मेवाफरोश ग्वालियर को बनाया। मीडिया प्रभारी उज्जैन के सत्यनारायण खोईवाल को तथा सहप्रभारी एस.एल. वर्मा भोपाल को बनाया। सोशल मीडिया समिति का प्रभारी कृष्णा चैधरी जबलपुर तथा सहप्रभारी ललित सिसौदिया इंदौर को बनाया गया। आईटी समिति का प्रभारी विष्णु भारती ग्वालियर तथा सहप्रभारी अरविंद वर्मा भोपाल को बनाया। साहित्य प्रकाशन समिति का प्रभारी छोटेलाल संबरवाल विदिशा तथा सहप्रभारी आर.सी. चंदेल भोपाल को बनाया। प्रशिक्षण समिति प्रभारी भूपेन्द्र केसरी इंदौर तथा सहप्रभारी किशन सूर्यवंशी उज्जैन तथा कमलेश बागरी पन्ना को बनाया गया। अध्यक्ष मंडल समिति में प्रभारी संजय सिलावट इंदौर तथा सहप्रभारी महेश तोमर इंदौर एवं बाबूलाल सिरसिया इंदौर को बनाया। अंबेडकर युवावाहिनी समिति का प्रभारी कमलेश जटिया उज्जैन तथा आलोक अहिरवार दमोह, भरत आर्य भोपाल, अंकित धेप्ते इंदौर, सौरभ बावरिया भोपाल को सदस्य बनाया गया। महिला विंग में इंदु चैधरी सागर को प्रभारी तथा कविता खोवाल इंदौर, संध्या मालवीय को सहप्रभारी बनाया साथ ही शीला जाटव अशोकनगर, शकुंतला पिष्पत शिवपुरी, उमा महोबिया उमरिया, पुष्पा राय भोपाल, कृष्णा महोबिया ग्वालियर, सोनाबाई अहिरवार सागर, संगीता तम्बोली महू को सदस्य बनाया गया।