top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वामीनारायण आश्रम में पौधारोपण कर लिया 251 पौधे रौपने का संकल्प

स्वामीनारायण आश्रम में पौधारोपण कर लिया 251 पौधे रौपने का संकल्प


उज्जैन। त्रिवेणी शनि मंदिर के समीप स्थित श्री स्वामीनारायण आश्रम में शनिवार को पौधारोपण समारोह आयोजित किया गया। साथ ही संतों के साथ ही उपस्थितजनों ने 251 पौधे लगाने का संकल्प लिया। 

श्री स्वामीनारायण मंदिर वड़ताल के चेयरमेन स्वामी देवप्रकाशदास एवं महंत शा. आनंदजीवनदास के सानिध्य में विधायक डाॅ. मोहन यादव, फार्मा कौंसिल अध्यक्ष ओम जैन, पार्षद संतोष यादव, पूर्व पार्षद यशवंत पटेल, जितेन्द्र फूलवानी, विष्णु गोयल, अश्विन परिहार, पंकज मिश्रा, बिरजू दयाल, कालू यादव, संकेत जुमड़े, अजय शुक्ला, प्रकाश जायसवाल, सचिन वर्मा, नरेन्द्र कुशवाह, शुभम परमार, आकाश जोशी, विकास त्रिपाठी, पंकज मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र बधेरा, आयुष यादव, राहुल शर्मा आदि ने पौधारोपण किया। 

Leave a reply