top header advertisement
Home - उज्जैन << नेकी की दीवार का शुभारंभ आज

नेकी की दीवार का शुभारंभ आज


 

उज्जैन  | कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, नगर पालिका निगम और समस्त आनंदको के
संयुक्त प्रयास से रविवार 13 अगस्त को चामुंडा माता चौराहा पर दोपहर 1 बजे नेकी की दीवार का
शुभारंभ किया जाएगा| इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, निगमायुक्त डॉ.विजय कुमार, महापौर
श्रीमती मीना जोनवाल, श्री सोनू गहलोत एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे| आमजन से
अनुरोध है कि गरीबों को प्रदाय की जाने वाली उपयोगी सामग्री लेकर अधिक से अधिक संख्या में
कार्यक्रम में उपस्थित हों|

Leave a reply