चीनी सामान के विरोध में हुआ नुक्कड़ नाटक
उज्जैन। चीनी सामान के विरोध में शनिवार को फव्वारा चैक पर नुक्कड़ नाटिका का आयोजन हुआ। नाटिका के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि किस प्रकार चीन हर त्यौहार पर अपना सामान भारत देश में बैच कर बेहिसाब कमा रहा है और हमें ही आंख दिखा रहा है।
संयोजक अशोक जैन चायवाला के अनुसार उर्जा मंत्री पारस जैन, संगठन मंत्री प्रदीपजोशी, विधायक डाॅ. मोहन यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी आदि ने एक स्वर में चीनी सामान का त्याग करने का आव्हान किया। सभी ने नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों का अभिनंदन भी किया।