कान्ताबाई की मृत्यु स्वाइन फ्लू से नहीं हुई
उज्जैन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्ताबाई बघेल उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मकड़ावन तहसील बड़नगर की मृत्यु स्वाइन फ्लू से नहीं हुई है। कान्ताबाई 2 अगस्त से बॉम्बे हॉस्पिटल इन्दौर में उपचाररत थीं। स्वाइन फ्लू की जांच के लिये इनका सेम्पल 3 अगस्त को एम्स भोपाल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट 4 अगस्त को नेगेटिव प्राप्त हुई थी।
जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी भाटपचलाना द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र में टीम भेजकर मरीज के परिजनों व आसपास के घरों में सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। सर्वे में कोई भी गंभीर मरीज नहीं मिला है।