ऊर्जा मंत्री की प्रेरणा से नि:शुल्क जमीन देने की सहमति
प्रतापसिंह ने माना कन्या शिक्षा का महत्व
निर्माणाधीन शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण
उज्जैन । अनुसूचित जाति बाहुल्य उत्कृष्ट महाविद्यालय मद से निर्माणाधीन शासकीय कालिदास कन्या महाविद्यालय के कार्य की प्रगति का निरीक्षण शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन एवं कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने किया। महाविद्यालय का निर्माण पीपलीनाका चौराहे तथा श्री रामजनार्दन मन्दिर के समीप हो रहा है।
महाविद्यालय के आने के लिये रास्ते की जमीन के लिये ऊर्जा मंत्री श्री जैन एवं कलेक्टर ने श्री राधारमण एवं गोपेश्वर महादेव मन्दिर के समीप निजी भूमिस्वामी श्री प्रतापसिंह से नि:शुल्क भूमि देने की चर्चा की। चर्चा उपरान्त भूमिस्वामी ने कन्याओं के अध्ययन की महत्ता समझते हुए अपनी निजी भूमि में से कुछ भूमि का हिस्सा नि:शुल्क देने की सहमति प्रदान की। कलेक्टर ने निर्माणाधीन महाविद्यालय की निर्माण एजेन्सी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि अधिक श्रमिकों को लगाकर समय पर काम पूरा करवाया जाये। श्री रामजनार्दन मन्दिर के रोड से महाविद्यालय तक आने वाले रास्ते को पक्का बनाने के लिये कलेक्टर की ओर से नगर निगम आयुक्त को पत्र भेजने के निर्देश दिये गये, ताकि नगर निगम मद से रोड पक्का बन सके।
कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिये टीएल में प्रकरण रखा जाये
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन महाविद्यालय के कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिये प्रकरण समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में रखा जाये, ताकि प्रति सप्ताह होने वाली टीएल की बैठक में समीक्षा की जा सके। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि एजेन्सी के द्वारा दिये गये ठेकेदार से अनुबंध कराया जाये, ताकि तय समय-सीमा में निर्माणाधीन महाविद्यालय का कार्य पूर्ण हो सके और महाविद्यालय समय पर प्रारम्भ किया जा सके।
ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने ठेकेदार के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री रोमिल गुप्ता को निर्देश दिये कि कार्य में प्रगति लायें। निर्माणाधीन भवन में विद्युत फिटिंग का काम भी हाथों हाथ कराया जाये। इस सम्बन्ध में ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विद्युत विभाग के अधिकारी श्री मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर निर्देश दिये कि निर्माणाधीन महाविद्यालय भवन में विद्युत की फिटिंग का कार्य कराया जाये। उल्लेखनीय है कि उक्त निर्माणाधीन भवन की लागत 09 करोड़ रूपये से अधिक की है और कार्य की एजेन्सी ‘सीएमएम इंफ्राप्रोजेक्ट लिमिटेड इन्दौर’ है। निरीक्षण के दौरान पार्षद सुश्री विनीता शर्मा, श्री मुकेश लड्ढा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आरके जोशी, एसडीओ पीडब्लयूडी श्री धर्मेन्द्र मलैया, उपयंत्री श्री शरद तोमर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।