top header advertisement
Home - उज्जैन << विधायक डॉ.यादव ने गांवों में घर-घर जाकर बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया

विधायक डॉ.यादव ने गांवों में घर-घर जाकर बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया


 

      उज्जैन । रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर विधायक डॉ.मोहन यादव ने गांवों में घर-घर जाकर बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया, उनके स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान वे ढेंडिया, छायन, नवाखेड़ा, मेंडिया, जमालपुरा, निनौरा, उंडासा, पंथपिपलई आदि गांवों में पहुंचे। बहनों से रक्षासूत्र बंधवाया। धर्मभाई होने के नाते बहनों के स्वाभिमान की रक्षा का संकल्प भी लिया।

      इस दौरान विधायक डॉ.यादव ने कहा कि हमारी लाड़ली बहनों को जब भी हमारी जरूरत हो, वे बिना संकोच अपनी समस्या बता सकती हैं। यथाशक्ति उनकी समस्याओं का निदान किया जायेगा। राखी बंधवाने का कार्यक्रम ग्राम चांदमुख, पालखेड़ी, दाऊदखेड़ी, सिकन्दरी, गोठड़ा, गंगेड़ी, ब्रजराजखेड़ी में भी रखा गया। यहां भी बड़ी संख्या में बहनों द्वारा अपने लाड़ले भाई को राखी बांधी गई और भाई को लम्बी उम्र का आशीष दिया। श्री मनीष जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक डॉ.यादव द्वारा राखी बंधवाने का कार्यक्रम विगत तीन वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।

Leave a reply