top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले के सभी अऋणी कृषकों का बीमा कराएं, बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले के सभी अऋणी कृषकों का बीमा कराएं, बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश


 

उज्जैन । जिले में अब तक 01 लाख 64 हजार किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कराया जा चुका है। जिले के शेष अऋणी किसानों का इस योजना के तहत बीमा कराने के निर्देश कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा आज शुक्रवार को बैंकर्स की बैठक में दिए गए। मेला कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप सोनी, एलडीएम श्री आरके तिवारी, बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जोर देकर कहा कि आधार नम्बर के अभाव में किसी भी कृषक को इस योजना का लाभ देने से वंचित नहीं रखा जाए। उन्होंने कहा कि ये बैंक अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि उन किसानों को भी जिन्होंने अभी तक फसल बीमा योजना का लाभ नहीं लिया है, इस योजना में शामिल करें। कलेक्टर ने सभी ब्रांच मैनेजर्स को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर कम से कम 200 कृषकों को इस योजना से लाभान्वित कराए तथा इसकी जानकारी उन्हें दें। कलेक्टर ने कहा कि कृषकों को कम से कम 20 प्रतिशत उद्यानिकी फसलें लेने के लिए प्रेरित करें तथा उद्यानिकी कृषकों को भी बीमा योजना का लाभ प्रदान करें।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सी.एम. हेल्प लाईन 181 पर लम्बित शिकायतों का लेबल -1 पर ही निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन 181 पर आने वाली शिकायतों की स्वयं मानिटरिंग करें। इस हेतु कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को 20 अगस्त तक सभी लम्बित शिकायतों का निराकरण करने का लक्ष्य दिया।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि सभी बैंक किसानों की सहायता के लिए अपनी-अपनी शाखाओं में ‘कस्टमर केयर यूनिट’ तैयार करें और किसानों के प्रति सहयोगात्मक रवैया अपना कर किसानों के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करें। कलेक्टर ने बैंक में अनुपस्थित बैंक अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें 12 अगस्त को कार्य की समीक्षा के लिये पुन: उपस्थित होने के निर्देश भी दिए।

Leave a reply