top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने घट्टिया में निर्माणाधीन कॉलेज भवन का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने घट्टिया में निर्माणाधीन कॉलेज भवन का निरीक्षण किया


 

01 माह में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

      उज्जैन । जिले के घट्टिया में निर्माणाधीन शासकीय कॉलेज भवन का निरीक्षण शुक्रवार को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने किया। उन्होंने भवन निर्माण 01 माह में पूर्ण करने के निर्देश निर्माण एजेन्सी को दिये। इस भवन का निर्माण 338 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है। निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है। इस दौरान एसडीएम श्री जीएस डाबर तथा हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री निर्मल गुप्ता उपस्थित थे।

      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कॉलेज भवन 02 हजार वर्गमीटर में निर्मित किया जा रहा है। इस आधुनिक भवन के निर्माण में विद्यार्थियों के लिये सुविधाओं का पूर्ण ध्यान रखा गया है। भवन 02 मंजिला बनेगा। इसमें दिव्यांगजनों के लिये प्रथम फ्लोर से द्वितीय फ्लोर तक पहुंचने के लिये रैम्प निर्माण भी किया जा रहा है। भवन का निर्माण वर्ष 2015 के अन्त में शुरू किया गया था। भवन में कलेक्टर ने वृक्षारोपण तथा रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने के निर्देश भी दिये। निर्माण एजेन्सी हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित किये जा रहे कॉलेज परिसर में 02 होस्टल भी निर्मित किये जायेंगे। इसके लिये भूमि आवंटन के निर्देश कलेक्टर द्वारा एसडीएम श्री डाबर को दिये गये।

Leave a reply