मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर विशेष भोज
उज्जैन । मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं एवं अनुदान प्राप्त मदरसों में विद्यार्थियों के लिये विशेष भोज का आयोजन किया जायेगा। विशेष भोज के रूप में सब्जी, पुड़ी, खीर अथवा सब्जी, पुड़ी, हलवा दिया जाना अनिवार्य है। इसके साथ लड्डू का वितरण भी किया जायेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने निर्देश दिये हैं कि शालाएं विशेष भोज के आयोजन सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करें।