कांग्रेस नेता को बदनाम करने के लिए लिखवाई झूठी रिपोर्ट
उज्जैन। बस संचालन करने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ घर में घूसकर तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट दर्ज करने वाले के खिलाफ चार दिन पूर्व देवासगेट थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया गया था, उस प्रकरण को वापस लेने के दबाव में जब वह सफल नही हुआ तो उसने झूठा प्रकरण दर्ज करवा दिया। इस मामले को लेकर कांग्रेसी नेता ने एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
जीवाजीगंज थाने का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर के सामने जितेंद्र प्रजापत उर्फ बम की पत्नी ने अपने घर में घूसकर बस संचालक एवं कांग्रेस नेता मुकेश भाटी, अशोक भाटी, राजेश भाटी व अन्य के खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, लेकिन इस मामले में जीवाजीगंज ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी और अशोक भाटी ने बताया कि जितेंद्र द्वारा जो आरोप लगाए गए है वह सभी निराधर है। हमारी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य और जितेंद्र के खिलाफ विगत दिनों देवासगेट थाने में दर्ज हुए प्रकरण को वापस लेने के लिए यह झूठी शिकायत की गई है। इसकी अगर पुलिस निष्पक्ष जांच करेंगी तो सच्चाई सामने आ जाएंगी। कांग्रेस नेता का कहना है कि जितेंद्र उर्फ बम प्रजापत कभी भी हमारा कर्मचारी नही रहा है। वह एम यादव बस की एजेंटी करता है। गत 4 अगस्त को उसने भाटी बस के कंडेक्टर राजू पिता दुलीचंद निवासी मोहननगर के साथ अपने साथी विशाल के साथ मिलकर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत देवासगेट थाने में दर्ज है, उक्त प्रकरण वापस लेने के लिए वह दबाव बना रहा है, जब हमने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो उसने झूठी शिकायत की है। जितेंद्र प्रजापत पर पूर्व में भी शकील बस में तोड़फोड़ का मामला दर्ज हो चुका है।