220 छात्राओं ने ली स्वयं के द्वारा बनाए मिट्टी के गणेश स्थापित करने की शपथ
उज्जैन। शा. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जीडीसी में महाविद्यालय की विज्ञान समिति द्वारा संस्था रूपांतरण के सहयोग से शुक्रवार को इकोफ्रेंडली गणेश मूर्ति निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को मिट्टी के गणेश निर्माण की ट्रेनिंग संस्था रूपांतरण के संयोजक डाॅ. राजीव पाहवा, उनके सहयोगी तथा महाविद्यालय की पूर्व प्रशिक्षित 8 छात्राओं द्वारा दी गई। महाविद्यालय की 220 छात्राओं ने स्वयं के द्वारा बनाई गई गणेशजी की मूर्ति को घर में स्थापित करने, घर में ही गमले में विसर्जन करने तथा प्रतिवर्ष इकोफ्रेंडली मिट्टी से गणपतिजी के निर्माण करने की शपथ दिलवाई गई।
महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. उल्का यादव के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यशाला में अतिथि विद्वान चित्रकला विभाग के विक्रांत शाह ने इकोफ्रेंडली आॅग्रेनिक प्राकृतिक रंगों द्वारा मूर्तियों पर रंग करना सिखाया। अतिथि परिचय बीएससी पंचम सेमेस्टर बाॅयोटेक्नोलाॅजी की छात्रा त्रिशला पाठक ने दिया। छात्राओं के बीच मूर्ति निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें दीपा पारेगी प्रथम, जोशीका खोखाड़िया द्वितीय, विरल बिलवाल तृतीय रही। जया पांचाल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में समिति सदस्य डाॅ. प्रतिभा पाठ, डाॅ. रश्मि भार्गव सहित महाविद्यालय स्टाफ के अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। संचालन विज्ञान समिति की संयोजक डाॅ. लीना लखानी ने किया एवं आभार समिति सदस्य डाॅ. प्रतिभा अखंड ने माना।