top header advertisement
Home - उज्जैन << बारिश में जानलेवा बने गिराउ मकान

बारिश में जानलेवा बने गिराउ मकान


उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में कई मकान स्टेट के समय के निर्मित होकर वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। बारिश के मौसम में ऐसे भवन के क्षतिग्रस्त होने से भारी जनहानि होने की संभावना बनी रहती है किंतु नगर निगम द्वारा उन्हें चिन्हित कर वैधानिक रूप से गिराउ घोषित नहीं किया जा रहा है और न ही उन भवनों पर किसी प्रकार की सूचना चस्पा है कि यह भवन/हिस्सा गिराउ हालत में है। 

       यह बात माधवनगर विकास समिति के सचिव दारा खान ने कही। खान ने बताया कि फ्रीगंज क्षेत्र में भोजमार्ग स्थित मोहन मेंशन, डाॅ. बग्गा के सामने गली के काॅर्नर का हिस्सा, शहीद पार्क पर स्थित माणिक भवन का हिस्सा और अन्य कई भवन असुरक्षित होकर जर्जर हालत में खतरनाक स्थिति में है। जो कभी किसी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। खान ने मांग की है कि जनहित में नगर निगम को ऐसे भवनों को चिन्हित कर उन पर सूचना चस्पा की जाकर गिराये जाने की वैधानिक कार्यवाही की जाना आवश्यक है जिससे आमजन की जानमाल की सुरक्षा हो सके।

Leave a reply