top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय कर्मचारी आज बिखेरंगे सुरों के रंग

शासकीय कर्मचारी आज बिखेरंगे सुरों के रंग


उज्जैन। संस्था सुरश्री म्यूजिकल ग्रुप एवं रंग उत्सव उज्जैन के तत्वावधान में आज 12 अगस्त को शाम 7.30 बजे पं. सूर्यनारायण व्यास सांस्कृतिक संकुल हाल में सदाबहार गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। संस्था संरक्षक प्रतीक सोनवलकर एवं निर्देशक नरेन्द्र ठाकरे ने बताया कि पहली बार शासकीय कर्मचारी किसी संस्था से जुड़कर अपनी गायनकला का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के अंदर छुपी हुई कला प्रतिभा को मुखरित करने के लिए मंच से नरेन्द्र ठाकरे, विष्णु दीक्षित, शैलेन्द्र जैन, दिव्य शर्मा, महेश टटवाल, पी. मधु, श्वेता कदम, कल्पना टटवाल, कलाकार तन्मय ठाकरे एवं वैदेही ठाकरे सदाबहार गीतों से स्वर लहरियां बिखेरेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार शिव हरदेनिया तथा रंगकर्म में सतत 35 वर्षों से क्रियाशील राजेन्द्र चावड़ा का सम्मान संस्था द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपर आयुक्त डाॅ. अशोककुमार भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल तथा सामाजिक संसद अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला उपस्थित रहेंगे। संचालन बैंककर्मी महेन्द्र शर्मा करेंगे। 

Leave a reply