कार्यशाला में सीखा मिट्टी के गणेश बनाना
उज्जैन। गणेश चतुर्थी पर घरों में स्थापना हेतु मंगलमूर्ति भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा बाजार से खरीदकर लाने की बजाए विघ्न विनायक की इको फ्रेंडली मूर्ति बनाकर अपने घर आँगन में स्थापित करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद सांदीपनि महिला विंग द्वारा माटी के गणेश बनाओ कार्यशाला का आयोजन किया गया। परिषद की नीता प्रमोद जैन के अनुसार शुक्रवार दोपहर 2 से 3.30 बजे तक दशहरा मैदान पर आयोजित इस आर्याशाला में राजीव पाहवा द्वारा मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम संयोजक अनिता संजय शाह एवं वंदना प्रमोद जैथलिया थी। कार्यशाला में सुनीता शर्मा, दिप्ती चंदन,
प्रीति सेठिया, वंदना जैथलिया, अंजु चतरथ, रूचिका अग्रवाल, मंजू सक्सेना, पूजा चित्तौड़ा, अनिता शाह, मेघना राठी, कृष्णा त्रिवेदी, जया मोटवानी, पलक राठी, रूक्मणी गुप्ता, राजवीर, नव्या, मिश्ठी, कपिला देसाई आदि ने मिट्टी के गणपति बनाना सीखा।