बलिदान दिवस पर सुनाए अमर क्रांतिवीर खुदीराम बोस के स्मरण
उज्जैन। क्रांतिकारी स्मरण समिति के तत्वावधान में लोकमान्य तिलक हाईस्कूल पानदरीबा में आयोजित सुनो कहानी आजादी की कार्यक्रम में शुक्रवार को अमर क्रांतिवीर खुदीराम बोस को उनके बलिदान दिवस पर स्मरण किया।
समिति के सचिव विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष अभय मराठे ने अमर क्रांतिवीर खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर उनको स्मरण करते हुए 1905 में बंग-भंग आंदोलन में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल कुमार चाकी के शहादत पर जानकारी देते हुवे उन्हें एक महान क्रांतिकारी बताया। समिति की सदस्या और पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने व्यवहारिक राष्ट्रवाद पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की सेवा हम ऐसे कार्य करते हुए करे जिसमें देश का अहित न हो, हमेशा देश हित की बात पर विचार करना चाहिए। अध्यक्षता प्राचार्य वसुधा केसकर ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विक्रम चित्तोड़ा भी उपस्थित थे।