top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रभक्ति की थीम पर कल होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

राष्ट्रभक्ति की थीम पर कल होगी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता


उज्जैन। सिंधु जागृति समाज व सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा कल 13 अगस्त को कालिदास अकादमी संकुल हाॅल में राष्ट्रभक्ति थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें 1 से 12 वर्ष तक के बच्चे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वस्त्रों में अपनी रंग गिरंगी प्रस्तुतियां देंगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विशेष पुरस्कार व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

       उक्त निर्णय धनवानी हाल में आयोजित संस्था की कार्यसमिति की बैठक में संस्था संरक्षक शिवा कोटवानी के नेतृत्व व अध्यक्ष रमेश सामदानी की अध्यक्षता में लिये गये। संचालन करते हुए सचिव दौलत खेमचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम 13 अगस्त रविवार दोपहर 3.30 बजे कालिदास अकादमी संकुल हाल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर की समस्त 20 सिंधी पंचायतों के पदाधिकारी अपनी पूरी पंचायतों के साथ एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बैठक में विशेष रूप से रमेश राजपाल, तीरथ रामलानी, किशन भाटिया, सुनील खत्री, रमेश गजरानी, महेश गंगवानी, दीपक राजवानी, सुरेश सनमुखानी, अर्जुन भीमवानी, दीपक ज्ञानचंदानी, पुष्पा कोटवानी, मोना चावला, रिंकू बेलानी, हंसा राजवानी, मीना वाधवानी, करीना कोटवानी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। दीपक राजवानी के अनुसार कल होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु 75 से अधिक बच्चों का नामांतरण हो चुका है बाकि बच्चे कार्यक्रम के 1 घंटा पूर्व कालिदास अकादमी के संकुल हाॅल में अपना नाम लिखा सकते हैं। समिति ने निर्णय लिया है कि विजेता बच्चों के अलावा बाकि बच्चों को भी पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा ताकि हर बच्चा खुशी-खुशी जाये। साथ ही 4 ग्रुप डांस 5-5 मिनिट के होंगे। उनमें से प्रथम व द्वितीय पुरस्कार व सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे। कार्यक्रम में कुल 125 पुरस्कार दिये जाएंगे। साथ ही शहर व समाज में विशेष कार्य करने वालों को भी समाज द्वारा मंच पर सम्मानित किया जाएगा। 

Leave a reply