निगम कमिश्नर ने ली वार्ड 18 की जिम्मेदारी, आज से सफाई अभियान
Ujjain @ नगर में सफाई व्यवस्था को चुस्त करने के लिए 54 वार्डों में प्रभारी बनाए गए हैं। निगमायुक्त डॉ. विजयकुमार ने वार्ड 18 की जिम्मेदारी ली है। इस वार्ड में नाले जाम होने की मुख्य समस्या है। अपर आयुक्त विशालसिंह चौहान ने वार्ड 29 की जिम्मेदारी ली है, जहां पार्षद शैलू यादव को महिला सफाईकर्मी अधिक होने से दिक्कत है। स्वास्थ्य अधिकारी वीएस मेहते ने वार्ड 13 की जिम्मेदारी ली है, जहां बारिश का पानी जमा होने और नाला उफनाने की समस्या से पार्षद को जूझना पड़ता है। निगमायुक्त के अनुसार गुरुवार को सभी 54 प्रभारियों को गुरुवार को प्रशिक्षण दे दिया है। अब ये शुक्रवार से अपने वार्डों में पहुंचेंगे। इनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सड़क, नाली गटर, घर से कचरा लेने, सार्वजनिक सुविधाघर, खुले में शौच, मवेशी समस्या सहित स्वच्छता से संबंधित हरेक पहलु का इन्हें ध्यान रखना होगा। सभी प्रभारी यूनीफार्म में जाएंगे। बैठक में टी शर्ट पहन कर आए दो अधिकारियों को निगमायुक्त ने निर्देश भी दे दिए। आयुक्त ने कहा कि इस मशक्कत का प्रतिफल यह हो कि हम देश में सबसे साफ शहर का तमगा हासिल कर सकें।