विक्रम संवत 2075 के उपलक्ष्य में विक्रम अमृत महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम होंगे विधायक डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में बैठक संपन्न
उज्जैन । आगामी वर्ष 2018 के मार्च माह से विक्रम संवत 2075 प्रारंभ होगा। इस
वर्ष के उपलक्ष्य में विक्रम अमृत महोत्सव के तहत पूरे वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
स्थानीय स्तर के अलावा देश के बड़े नगरों में भी सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे। इस संबंध में एक बैठक सिंहस्थ मेला कार्यालय में आज गुरूवार को आयेाजित की गई।
विधायक डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे तथा नगर के
गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि विक्रम अमृत महोत्सव के दौरान स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम
आयोजित किए जाएंगे। इनकी रूप रेखा पर बैठक में चर्चा की गई। बताया गया कि स्थानीय स्तर पर
व्याख्यान, परिचर्चाएं, प्रदर्शनियों का आयोजन, साहित्य में उल्लेखीत विवरणों के आधार पर नाट्य
मंचन आयोजित होंगे। इसके अलावा वेद मंत्रों पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता, शिप्रा नदी के तट
पर मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विक्रम अलंकरण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा। अखिल भारतीय
कवि सम्मेलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि विक्रम अमृत महोत्सव पर देश के बड़े-बड़े नगरों में भी कई
कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में तय किया गया कि आयोजनों के संबंध में विभिन्न
समितियों का गठन किया जाएगा जो कार्यक्रमों के आयोजन को अमलीजामा पहनाएंगी। आयोजन के
संबंध में नागरिकों से भी सुझाव लिए जाएंगे। विधायक डॉ. मोहन यादव ने आयोजन के संबंध में
कहा कि विक्रम अमृत महोत्सव व्यापक पैमाने पर आयोजित किया जाएगा, इसमें कई वर्गों की
सहभागिता रहेगी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने कहा कि आयोजन में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा
जाएगा।
बैठक में विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्री भगवतिलाल राजपुरोहित, संयुक्त कलेक्टर श्री
के.के. रावत, डॉ. प्रकाशेन्द्र माथुर, डॉ. रमन सोलंकी, डॉ. प्रशांत पौराणिक, घनश्याम बाथम, महिदपुर के
डॉ. आर.सी. ठाकूर, श्री रामसिंह लोमारे आदि उपस्थित थे।