top header advertisement
Home - उज्जैन << अगस्त क्रांति दिवस पर किया स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान

अगस्त क्रांति दिवस पर किया स्वतंत्रता सैनानियों का सम्मान


उज्जैन @ शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व तथा माधवनगर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के संयोजन में बुधवार को अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में शहीद पार्क में शहीदों को नम किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा की अध्यक्षता में माधवनगर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर द्वारा अगस्त क्रांति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को श्रध्दासुमन अर्पित किये गये एवं आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामदयाल कुवाल एवं प्रेमनारायण नागर का शाल, श्रीफल एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही उनके द्वारा आजादी की लड़ाई में योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस एवं ब्लाॅक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। जिसमें ओपी लोट, हफीज कुरैशी, ब्लाॅक अध्यक्ष मुकेश भाटी, आजम शेख, वासुदेव रावल, अरूण रोचवानी, प्रशांत यादव, मनीष गोमे, जगदीश रघुवंशी, सुरेश वासनिक, पार्षद आत्माराम मालवीय, राजेन्द्र कुवाल, मनोहर चावंड, हेमंत गोमे, राकेश मेहर, सतीश मरमट, योगेश मीणा, राजेश राणा, अरूण गौरीशंकरवर्मा, किशोर कुशवाह, सुनील गोठवाल, दीपक मेहरे, अंजू जाटवा, शोभा श्रीवास्तव, अकील कुरैशी, सुनील कछवाय, देवव्रत यादव, विवेक यादव आदि उपस्थित थे। आभार नरेन्द्र कछवाय ने माना। 

Leave a reply