श्वेतांबर जैन समाज में दो महिलाओं ने की मासक्षमण तपस्या-विद्यानगर से आज वरघोड़ा
उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज में चातुर्मासिक आराधना के अंतर्गत मासक्षमण की कठोर तपस्याओं का दौर चल रहा है। विद्यानगर निवासी मधु विमल चावत के गरम जल आधारित 33 उपवास पूर्ण होने पर आज गुरूवार सुबह 8.30 बजे उनके निवास से वरघोड़ा जुलूस निकलेगा। जो विभिन्न मार्गों से सुभाषनगर स्थित चैमुखा जिनालय पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। साध्वी नमीवर्षा व नेहवर्षा श्रीजी म.सा. की निश्रा में यह तपस्या हुई है। श्वेतांबर जैन युवा संघ अध्यक्ष राहुल कटारिया ने बताया कि गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागरजी, नंदीवर्धनसागरजी व हर्षसागरजी म.सा. की पावन निश्रा में धापूबेन भेरूलाल छाजेड़ के 35 उपवास की तपस्या निमित्त त्रिदिवसीय जिनेन्द्र भक्ति महोत्सव बुधवार से शुरू हुआ। अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर में सुबह 9 बजे स्नात्र महोत्सव आयोजित हुआ। गुरूवार को रात 7.30 बजे से रंगमहल धर्मशाला में श्री पाश्र्वभैरव भक्ति संध्या आयोजित होगी। जिसमें सभी समाजजन तपस्वी की अनुमोदना करेंगे। वहीं 11 अगस्त को कंठाल चैराहा से तपस्वी की अनुमोदनार्थ वरघोड़ा निकलेगा जिसमें तपस्वी को हाथी पर बैठाया जाएगा। बता दें कि दोनों तपस्वियों ने एक माह से अधिक समय केवल गर्म जल पर रहकर उपवास किये हैं इसे महामृत्युंजय मासक्षमण तप कहते हैं।