जेल में परिरूद्ध बन्दियों को बांधी गई राखी
उज्जैन । केन्द्रीय जेल उज्जैन में परिरूद्ध बन्दियों को रक्षाबन्धन के अवसर पर
बहनों द्वारा राखी बांधी गई। इस दौरान 1300 बन्दियों को उनकी लगभग तीन हजार बहनों द्वारा
राखी बांधकर अच्छाई के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया गया। जेल उप अधीक्षक ने बताया कि
ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा जेल में आकर उन बन्दी भाईयों को राखी बांधी गई, जिनकी बहनें नहीं आ
पाई थीं। उन्हें राखी बांधकर अपने हाथों से मिठाई खिलाई।
इसके साथ ही जेल स्टाफ तथा 103 महिला बन्दियों को भी ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा रक्षासूत्र
बांधा गया। राजयोगिनी ब्रह्मकुमार पूनम बहन द्वारा राखी का आध्यात्मिक महत्व बन्दी भाईयों को
समझाया गया। उन्हें जीवन से बुराई छोड़ने तथा सभी के लिये शुभ भावना रखने का संकल्प कराया।
जेल अधीक्षक श्री ताम्रकार द्वारा बन्दियों को नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया गया।