मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्रकरणों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन दें नगरीय क्षेत्रों में 20 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री आवासों को पूर्ण करें समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
उज्जैन। समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में बुधवार को कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे
ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्रकरणों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन
दी जाये। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में आगामी 20 अक्टूबर तक
आवासों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप
जीआर, निगम आयुक्त डॉ.विजयकुमार जे. तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।