बच्चों को बताया कैसे मिली आजादी
उज्जैन @ क्रांतिकारी स्मरण समिति के तत्वावधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीवाजीगंज में सुनो कहानी आजादी का कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य अमृता शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा समिति के सचिव विजय अग्रवाल ने रखी। आजादी कैसे मिली, विषय पर पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी ने प्रकाश डाला। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन और व्यवहारिक राष्ट्रवाद पर समिति के अध्यक्ष अभय मराठे ने ओजस्वी भाषण दिया। आभार विद्यालय के विजय मंडलोई ने माना। इस अवसर पर विक्रम चित्तोड़ा और रजा अली सिद्दीकी उपस्थित थे।