युथ कांग्रेस के 57वें स्थापना दिवस पर किया पौधारोपण
उज्जैन। उज्जैन उत्तर युवा कांग्रेस द्वारा युथ कांग्रेस का 57वां स्थापना दिवस फव्वारा चैक पर पौधारोपण कर मनाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रतीक जैन, सुभाष यादव, पिंटू जेदी, अंकित मेहता, सुकदेव यादव, स्वामी आचार्य, पवन बगरवाल, सुमित मेठी, यश माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।