101 निर्धन महिलाओंको रक्षाबंधन के पूर्व साड़ियाँ वितरित की
उपहार कभी बड़ा या छोटा नहीं होता। उससे अधिक उसे देने वाले के भाव महत्वपूर्ण होते है। रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिये मायके से आस होती है और वहां से मिलने वाला उपहार उसके लिये धरोहर के समान हेते है। ऐसे ही हमारे नगर की 101 महिलाओं को संस्था गीताश्रीधर के रूप में नया मायका मिला है। ये स्नेह अपनत्व से सराबोर उपहार हमारी इन बहनों के लिये चिर स्मरणीय रहेगा।
संस्था गीताश्रीधर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा संस्थान उज्जैन द्वारा रक्षाबंधन पर्व के एक दिवस पूर्व 06 अगस्त रविवार को सुबह 11.30 बजे श्री अभिराम आश्रम, जयसिंहपुरा उज्जैन पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विचार महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने व्यक्त किये।
आश्रम पीठाधीष्वर आचार्य श्री आषुतोषजी महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत 101 निर्धर महिलाओं को साड़ियाँ व मिष्ठान्न वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य पं.अजय व्यास ने की। विषेष अतिथि भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य श्री विजेन्द्रसिंह आरोण्या, समाजसेवी श्री संतोष जैन, भाजपा कार्तिक चौक मण्डल अध्यक्ष श्री संजीव खन्ना, विधायक प्रतिनिधि पं.अमेय शर्मा थे।
अतिथियों ने आचार्य के श्रीमुख से विधिवत मंत्रोच्चार के बीच गौमाता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अध्यक्षता कर रहे ज्योतिषाचार्य पं.अजय व्यास ने संबोधन में कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहनों का ही नहीं अपितु मित्र, पिता, माता, पुत्र, पत्नी के मध्य परस्पर रक्षा करने का यह बंधन और पवित्र सूत्र है, जो परमपिता परमेष्वर की दैवीय शक्तियों के माध्यम से जीवन के हर क्षण हमारी रक्षा करता है।
साड़ी वितरण के दौरान भावुक होती बहन नादानबेन ने कहा कि रक्त संबंध के भाई जब हमारी उपेक्षा कर रहे है ऐसे में हमें संस्था ने वस्त्र देकर बहनों को उनके महत्व का अहसास कराया है।
स्वागत भाषण सचिव रूपेष काबरा ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा कार्तिक चौक मण्डल महामंत्री प्रकाष परमार ने किया। आभार संस्था उपाध्यक्ष अंषुल शर्मा ने माना।
इस अवसर पर पार्षद श्रीमती अनिता सुरेष राठौर, रिंकु दीपक बेलानी, सतीष भावसार पूर्व पार्षद, दीपक जैन, संजयसिंह चौहान, आभास शर्मा, रूपेष परमार, सचिन परिहार, कुमारपाल जैन, गौरव बैरागी, आषीष शुक्ला, मयंक नामदेव, विकास चौरसिया, अमित कुषवाह, वासुदेव शर्मा, संदीप चौरसिया, सौरभ जैन, जयेष खत्री, दीपक चावड़ा, श्रीकांत खत्री, मुक्तक गोस्वामी, जसवंतसिंह चौधरी, कमलकिषोर गुप्ता, हेमंत वर्मा, विषाल काबरा, पीयूष काबरा, रक्षक खत्री, सुनील माहोर, वैभव काबरा आदि उपस्थित रहे।