प्रभु प्रेमी संघ ने किया कौशिक महाराज का सम्मान
उज्जैन। रामकथा के समापन पर मंगलवार को प्रभु प्रेमी संघ के सदस्यों ने कौशिक महाराज का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डे, उपाध्यक्ष गणेशराय, सहसचिव हेमा केसरिया, साधना दीक्षित, पं. रितेश रावल आदि उपस्थित थे।