top header advertisement
Home - उज्जैन << अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 19 एवं 20 अगस्त को

अभा प्रजापति कुंभकार महासंघ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 19 एवं 20 अगस्त को


उज्जैन। अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणीकी बैठक, वृहद सामाजिक सम्मेलन एवं मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 19 एवं 20 अगस्त को दो दिवसीय यह आयोजन बड़नगर में मुरली मोरवाल के ओंकार लीला पैलेस पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें उज्जैन सहित देशभर से प्र्रजापति समाजजन एकत्रित होंगे। 

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत एवं मुख्य महासचिव प्रजापति छगनलाल चक्रवर्ती ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चैहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर महापौर कृष्णमुरारी मोघे, राज्यसभा सांसद डाॅ. सत्यनारायण जटिया, उर्जा मंत्री पारस जैन, सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय, विधायक डाॅ. मोहन यादव, सुरेश पचैरी, नर्मदाप्रसाद प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, मनोहर बैरागी, राजेन्द्र भारती, बंडा से विधायक नारायण प्रजापति, दिलीप गुर्जर, महेश परमार आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बोबरिया ने बताया कि अतिथि के रूप में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरबीके प्रजापति, मुख्य महासचिव गोवर्धन के चैहान मुंबई, अति. मुख्य महासचिव हेमंत प्रजापति दिल्ली, प्रदेश प्रभारी रामदयाल प्रजापति, व्यवस्थापक एवं अति. अध्यक्ष मुरली मोरवाल, रा. संरक्षक परसराम कैंकटिया, रामसुमरन कश्यप, राष्ट्रीय युवाध्यक्ष मनोज प्रजापति, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगीलाल रेडवाल एवं सत्यनारायण सियोटा, रा. संगठन सचिव जगदीश खंडारे आदि उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी जीतमल नगरिया ने बताया कि 19 अगस्त को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ मां श्री यादे एवं भक्त गौरा कुम्हार के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाएगा। 20 अगस्त को प्रदेशभर से आए महासंघ के जिलाध्यक्षों एवं जिला महामंत्रियों की बैठक एवं सम्मान समारोह व मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। महासंघ की बैठक में प्रमुख रूप से प्रजापति समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने एवं सामाजिक उन्नति व आर्थिक कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा कीजाएगी। साथ ही राष्ट्रीय एवं प्रदेश में लाल ईंटों पर लगाए गए प्रतिबंधों के संबंध में विचार कर आगामी रणनीति तय की जाएगी। बद्रीलाल चावड़ा, लीलाधर कुंभकार, रमेश मुन्नालाल, मांगीलाल बिलोटिया, अशोक उदयवाल, राधेश्याम बेतडलिया, लीलाधर ब्रह्म, नंदकिशोर प्रजापत, जगदीश ताराचंद्र, सुरेश बिलोटिया, दुलीचंद्र एल्डरमैन, किशोर तनोडियावाले, गुलाबचंद्र प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, दुर्गाशंकर प्रजापत, लक्ष्मीनारायण बुलेट, राजेन्द्र लाडूना, फोटो जर्नलिस्ट प्रकाश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, भेरूलाल प्रजापत नागझिरी आदि ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। 

Leave a reply