हज पर रवाना होने से पूर्व अभिनंदन कर दी विदाई
उज्जैन। मशाल एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा हज पर जाने वालों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हज पर जाने वालों को पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर विदाई दी गई। संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार हज पर रवाना होने वाले इश्तियाक अहमद, नफीसा बी आदि का पार्षद मुजफ्फर हुसैन, रिजवान अहमद, हफीज कुरैशी, अशरफ पठान, डाॅ. शकील अंसारी, फारूक कुरैशी, नजमुद्दीन घड़याली, दिलशाद कुरैशी, लक्की कुरैशी, मन्नान खोकर, रिजवान अहमद, जीमल बाबा आदि ने पुष्पमाला पहनाकर तथा साफा बांधकर भावभीनी विदाई दी।