सर्वेश्वर महादेव का सजा फूलों से सेहरा
उज्जैन। श्री कृष्ण, बलराम, सुदामाजी की विद्यास्थली जगदगुरु श्री सांदीपनी महर्षि आश्रम में स्थित महर्षि सांदीपनी आश्रम के आराध्य देव श्री सर्वेश्वर महादेव (गोमती कुण्ड) पर सांदीपनी वंशज पं. राहुल व्यास के सानिध्य मे रक्षाबंधन पर्व एवं श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर भगवान का फूलों से सेहरा स्वरुप में विशेष श्रृंगार किया गया।