दुर्घटना में गंभीर घायल युवकों को मिला जीवनदान
उज्जैन। शहर के डाॅ. उमेश जेठवानी ने दो युवकों का न सिर्फ जीवन बचाया बल्कि दुर्घटना के कारण उनके जीवन में नजर आने वाले विकलांगता के डर को भी दूर कर दिया। डाॅ. जेठवानी ने इंदौर, मुंबई, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा को उज्जैन में ही संभव कर दिखाया।
नांदेड़ निवासी 35 वर्षीय सत्यनारायण को पैर में चोट लगने के कारण गुरूनानक अस्पताल में लाया गया था। मरीज के पैर की नसें कटने के कारण मरीज का काफी खून बह गया था। डाॅक्टर उमेश जेठवानी ने माइक्रोवेस्क्यूलर रिकंस्ट्रक्शन पध्दति द्वारा आॅपरेशन कर मरीज के पैर की नसों को दोबारा जोड़ा। आॅपरेशन के पश्चात मरीज का पैर पूरी तरह काम कर रहा है और मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसी प्रकार महिपाल उम्र 22 वर्ष को दुर्घटना में गंभीर घायल होने के बाद गुरूनानक अस्पताल में ईलाज हेतु लाया गया था। मरीज का करीब ढाई लीटर खून बह गया था। जिसके कारण महिपाल का ब्लड प्रेशर 60/40 एमएमएचक्यू रह गया था। चोट के कारण मरीज का लीवर और तिल्ली फट गए थे। डाॅक्टर उमेश जेठवानी ने तुरंत आॅपरेशन कर मरीज के लीवर को रिपेयर किया और तिल्ली को निकाला। जिसके बाद मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया। अब उसकी हालत ठीक है और वह सामान्य जीवन जी पा रहा है।