ग्रहण के कारण मंगलनाथ मंदिर में प्रवेश रहा निषेध
उज्जैन। सोमवार को चंद्र ग्रहण होने के कारण मंगलनाथ मंदिर में भात पूजन
बंद रही एवं दर्शन व्यवस्था गर्भ ग्रह के बाहर से रही।
पुजारी पृथ्वीराज भारती के अनुसार सूतक काल लगने से पूर्व शाम को होने
वाली संध्या आरती दोपहर 1 बजे हुई। आरती पूजन के पश्चात सूतक काल लगते ही
गर्भगृह में प्रवेश निषेध कर दिया गया।