top header advertisement
Home - उज्जैन << अभिव्यक्ति मंच से दी बाल प्रतिभाओं ने प्रस्तुति

अभिव्यक्ति मंच से दी बाल प्रतिभाओं ने प्रस्तुति


 
उज्जैन। रविवार रात शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच से शहर की बाल प्रतिभाओं ने प्रस्तुतियां दी। 
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार मानसी उपाध्याय, माही गुप्ता, परि राठौड़, तनिष्क नागर, रिशानी भार्गव, लक्ष्य शर्मा सहित बड़ी संख्या में बच्चों ने मंच से अपना हूनर दिखाया। शाम 7 बजे से प्रारंभ हुआ आयोजन रात 9.30 बजे तक चला।

Leave a reply