top header advertisement
Home - उज्जैन << हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व समझाए हज के तरीके

हज यात्रा पर रवाना होने से पूर्व समझाए हज के तरीके



उज्जैन। खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हाजियों का एक दल रविवार को हज पर
रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व मो. अशफाक लोदी ने हाजियों को हज के
तरीके समझाए तथा सभी हज यात्रियों का अभिनंदन किया।
हाजी शहीदउद्दीन कादरी ने सदारत की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंसूर रजा,
फिरोज भाई देवासवाले, मोईन शेख, इमरान भाई रजा, शमशीर भाई जोकर वाले,
शाकिर भाई ममन बड़ोदियावाले, आजम भाई आदि मौजूद थे।

Leave a reply