top header advertisement
Home - उज्जैन << मां क्षिप्रा की सांध्यकालीन आरती ग्रहण के सूतक काल के कारण प्रातः 8.30 पर हुई

मां क्षिप्रा की सांध्यकालीन आरती ग्रहण के सूतक काल के कारण प्रातः 8.30 पर हुई


 
उज्जैन। गौधुली बेला पर चंद्रग्रहण के सूतक काल के कारण मां क्षिप्रा की दिव्य सांध्यकालीन आरती सोमवार को प्रातः 8.30 बजे हुई। क्षिप्रा के पुण्यदायी जल पर ग्रहण का प्रभाव समाप्त हो इस हेतु ग्रहण से पूर्व मां क्षिप्रा का औषध युक्त सामग्रीयों से पूजन-अर्चन कर पंचामृत, तुलसी आदि से अभिषेक किया। 
श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी के अनुसार पं. धर्मेश हाड़ा, पं. उमेश भट्ट तथा पं. मनोज दुबे के आचार्यत्व में पं. रूपम जोशी, पं. वेदांत व्यास, पं. आयुष त्रिवेदी, पं. शिवम जोशी, पं. गणेश गुरू ने आरती की। इस अवसर पर पार्षद माया राजेश त्रिवेदी भी उपस्थित रहीं। त्रिवेदी के अनुसार विद्वत समिति के प्रमुख सदस्यों पं. आनंदशंकर व्यास, पं. केदारनाथ शुक्ल, पं. अमर डिब्बेवाला, पं. वेदप्रकाश शुक्ल के गहन मंथन व अन्य तीर्थों के विद्वतजनों से हुई चर्चा के बाद सभी प्रमुख नदियों पर होने वाली सांध्य आरती सूतक काल के पूर्व ही करने का निर्णय लिया गया था। 

Leave a reply