लश्करी समाज के अध्यक्ष बने प्रहलाद प्रजापत
उज्जैन। लश्करी समाज की बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रहलाद
प्रजापत को नियुक्त किया। बैठक में पूर्व कार्यकारिणी सदस्य मांगीलाल
बिलोदिया, रामलाल प्रजापति, रमेश, छोटेलाल, राजू बाबू, मनोज प्रजापति,
कैलाश भैया निनोरा वाले, मुन्ना पहलवान, किशोर भैया, वासुदेव, गोकुल
प्रजापति आदि उपस्थित थे। आगामी कार्यकारिणी की घोषणा अगली बैठक में
होगी।