बच्चों ने ली चीनी माल का बहिष्कार करने की शपथ
उज्जैन। चीनी वस्तुओं के विरोध में चल रहे पखवाडे के अंतर्गत 5 स्कूलो में कार्यक्रम किए गए। महर्षि सांदीपनि हाईस्कूल, सांदीपनि नगर में कार्यक्रम हुआ, जिसमें 750 बच्चे एवं शिक्षक-शिक्षिकाएॅ उपस्थित थे, वक्ता महेश तिवारी थे।
इसी प्रकार गाॅधी पब्लिक स्कूल सुदामा नगर एवं शासकीय उमावि हीरा मिल की चाल पर भी कार्यक्रम किया गया जिसमंे वक्ता आशुतोष दुबे एवं भारती तिवारी थी। स्कूल प्राचार्या गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बच्चों से चीनी माल न खरीदने एवं इसका पूर्णतः बहिष्कार करने की शपथ भी दिलाई गई। इसी कडी में रविवार से सभी कार्यकर्ताओं का गृह सम्पर्क अभियान भी प्रारंभ हो चुका जिसमें सभी मोहल्लों में कार्यकर्ता निकले एवं घर-घर पहुंचकर चीनी माल के बहिष्कार से सम्बन्धित पत्रक दिए एवं घरों के दरवाजो पर स्टीकर भी चिपकाए गए।