इंजीनियरिंग काॅलेज में पूर्व छात्रों की बैठक, पूर्व छात्रों के संगठन एल्युमिनि एसोसिएशन का हुआ गठन
उज्जैन। इंजीनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. उमेश पेंडारकर की अध्यक्षता में पूर्व छात्रों की एक बैठक का आयोजन काॅलेज परिसर में हुआ। जिसमें पूर्व छात्रों के संगठन एल्युमिनि एसोसिएशन का गठन किया गया तथा सर्वानुमति से कोमल भूतड़ा को अध्यक्ष चुना गया
जिसमें काॅलेज के पूर्व छात्र व स्वर्ण जयंती समारोह केन्द्रीय आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्यनारायण व्यास, वरिष्ठ पूर्व छात्र बी.सी. त्रिवेदी, राजेश शर्मा, दीपेश त्रिवेदी एवं किशोर काले द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक में जनरल सेक्रेट्री विशाल मालवीय, उपाध्यक्ष फेजल कुरैशी एवं सहसचिव अमित जैन को सर्वानुमति से चुना गया। कोमल भूतड़ा द्वारा स्वर्ण जयंती समारोह के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। प्राचार्य डाॅ. पेंढारकर द्वारा नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए काॅलेज के सर्वांगीण विकास हेतु नई टीम के साथ मिलकर भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर शोभा खन्ना, हेमराज राठौर रितेश लंजवार, जगदीश सूर्यवंशी, सुमित पाहवा, सुशील झाला, शैलेन्द्रसिंह डाबी, सुनील देवड़ा, एसएन देवर, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, अजय कुमावत, केशव बैठडे, मुकेश कुकलोर्य, मिलिंद इंगोले, विभव भटनागर, अंकित माहेश्वरी, धीशंत, अजहर हुसैन, सुमित शामी, अंकेश राठी, प्रवीण वशिष्ठ, डाॅ. ए.सी. शुक्ला, मनीष मारू, राजेश सिसौदिया, डाॅ. संजय वर्मा आदि पूर्व छात्र उपस्थित थे।