चन्द्रग्रहण होने से भगवान महाकाल की शयन आरती समय के पूर्व संपन्न होगी
उज्जैन । श्रावण शुक्ल पूर्णिमा रक्षाबंधन पर्व सोमवार 7 अगस्त को है। इस दिन चन्द्रग्रहण है। चन्द्रग्रहण रात्रि 10.40 बजे से होगा तथा मोक्ष रात्रि 12.39 बजे होगा। चूंकि रात्रि में ग्रहण होने के कारण श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भगवान महाकाल की शयन आरती रात्रि 10.30 बजे के पूर्व संपन्न हो जायेगी। शास्त्रो के अनुसार ग्रहण का सूतक होने के कारण संध्याकाल सवारी के पश्चात होने वाली संध्या आरती में भगवान को फल, दूध का भोग लगाया जायेगा एवं मंदिर का शुद्धिकरण प्रातः पट खुलने पर होगा। इस आशय की जानकारी प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने दी और शयन आरती के पुजारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।