top header advertisement
Home - उज्जैन << भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के निराकरण के लिये अपीलीय अधिकारी नियुक्त

भूतपूर्व सैनिकों की शिकायतों के निराकरण के लिये अपीलीय अधिकारी नियुक्त


 

      उज्जैन । भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं के आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण के लिये जिला सैनिक कल्याण कार्यालय संचालित है। इसके प्रभारी अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री मनोज गर्ग (मो.नं.-09654163248) हैं। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के स्तर पर यदि शिकायतों का निराकरण नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत के लिये अपीलीय अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। इनके नाम व मोबाइल नम्बर इस प्रकार हैं- ब्रिगेडियर श्री आरएस नोटियाल (मो.नं.-09993356081), कैप्टन एके जोसेफ (मो.नं.-09425015660) उक्त दोनों अधिकारी संचालनालय सैनिक कल्याण मप्र भोपाल कार्यालय में बैठते हैं।

Leave a reply