top header advertisement
Home - उज्जैन << दस्तक अभियान के दौरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराये गये

दस्तक अभियान के दौरान 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराये गये


 

      उज्जैन । प्रदेश के साथ ही जिले में भी 15 जून से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान संचालित किया गया। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला भी सहयोगी रहा। अभियान के दौरान प्रत्येक घर में दस्तक देकर पांच साल से कम आयु के बच्चे को ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराये गये व इसकी उपयोगिता समझाई गई।

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर सम्पर्क में प्रत्येक परिवार में बच्चे का स्वास्थ्य सम्बन्धी परीक्षण भी किया गया तथा अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को रैफर किया गया। जिले के नागदा में पांच वर्ष से छोटे बच्चों की कुल संख्या लगभग 13 हजार है। इनमें से लगभग 1.41 प्रतिशत बच्चे दस्त से पीड़ित पाये गये, जिनका तुरन्त उपचार किया गया एवं निरन्तर फॉलोअप किया गया। बच्चे अब पूर्ण स्वस्थ हैं।

Leave a reply