top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली है उन्हें कच्चे टपकने वाले घरों से निजात

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिली है उन्हें कच्चे टपकने वाले घरों से निजात


 

       उज्जैन । उज्जैन जिले के अन्तिम छोर पर स्थित जनपद पंचायत तराना के ग्राम खातीखेड़ी एवं बरखेड़ा के भंवरसिंह, अकराजसिंह, तोलाराम, महेश जैसे कई ग्रामीण इस बरसात में चैन की नींद ले पाये हैं। इन लोगों के पास पहले कच्चे मकान थे, जो बरसात में टपकते थे। अन्य मौसमों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इनके लिये सौगात बनकर आई है। इस योजना की बदौलत ये गरीब ग्रामीण इस साल बरसात में चैन की नींद ले सकेंगे।

       प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित होने वाले उज्जैन जिले के ग्रामीण मजदूरी से अपना जीवन यापन करते हैं। इन लोगों ने सपने में भी अपना पक्का घर होगा, यह कभी नहीं सोचा था। लेकिन योजना के जिले में सशक्त क्रियान्वयन के कारण इन गरीबों को पक्का आवास नसीब हो सका है। उज्जैन जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 10 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य मिला है। अधिकांश आवासों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। जिले के तराना विकास खण्ड का खातीखेड़ी गांव कुल 176 परिवारों से आबाद एक छोटा-सा गांव है। इस गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में 27 आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 22 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। बाकी पांच आवास छत स्तर तक पूर्ण किये जा चुके हैं। इस गांव के भंवरसिंह-नगजीसिंह, विनोद-महेशचन्द्र, अकराजसिंह, दिनेश-बद्रीप्रसाद, तेजकुंवर जैसे कई कच्चे मकान वाले गरीबों को इस योजना से अपने पक्के आवास प्राप्त हुए हैं। ये लोग अपने मकानों में शिफ्ट हो गये हैं। अब इनकी जिन्दगी चैन से गुजर रही है।

       इसी तरह खातीखेड़ी से ही लगा हुआ बरखेड़ी गांव है। इस गांव में 13 आवास स्वीकृत हुए हैं। इनमें से 11 आवासों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। इस गांव के भी तोलाराम-बापूजी, केवल-रामचन्द्र, महेश-रतनलाल, मोहन-पूनाजी जैसे 13 गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास स्वीकृत हुए हैं। इस योजना में एक लाख 20 हजार रूपये आवास निर्माण के लिये प्रदान किये गये हैं। बारह हजार रूपये शौचालय निर्माण के लिये दिये गये हैं। इसके अलावा योजना के प्रावधान के तहत घर निर्माण में मजदूरी करने से 14 हजार रूपये मनरेगा योजना द्वारा दिये जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में महत्वपूर्ण रूप से चार हजार रूपये घरों पर वृक्षारोपण के लिये भी दिये जाते हैं।

       खातीखेड़ा तथा बरखेड़ा जैसे गांवों में सरपंच देवकरण पांचाल, पंचायत सचिव महेश पांचाल, रोजगार सहायक लाखन जोशी की टीम द्वारा सक्रियता से कार्य कर कच्चे आवासों वाले ग्रामीणों को शासन की मंशा अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा पक्के आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।

तराना जनपद पंचायत 75 हजार रूपये की पुरस्कार श्रेणी में सम्मिलित हुई

       जिले की जनपद पंचायत तराना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तेजी से क्रियान्वयन की बदौलत यह जनपद पंचायत महिदपुर के साथ ही 75 हजार रूपये पुरस्कार प्राप्त करने की श्रेणी में सम्मिलित हो गई है। जनपद पंचायत के सीईओ श्री बीएल तंवर ने बताया कि जनपद पंचायत क्षेत्र में 2201 प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य है, इसके विरूद्ध अब तक 574 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

Leave a reply