top header advertisement
Home - उज्जैन << भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की छात्राओं ने बार्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी राखियां

भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की छात्राओं ने बार्डर पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी राखियां


रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन का हर भाई और बहन को बेसब्री से इंजार रहता है। भाई बहन के इस प्यार भरे दिन राखी पर सरहद पर तैनात फौजी भाईयों की  कलाइयां सूनी न रह जाए इसलिए भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज की छात्राओं  ने इन फौजी भाईयों के लिए राखी भेज कर  अपनी दुआएं, उनकी सलामती और प्रेम का संदेशा भेजा । छात्राओं ने स्वयं इन राखियों का निर्माण किया है। राखियों के साथ ही छात्राओं द्वारा भारतीय सैनिकों के लिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए उनका मनोबल  बढ़ाने के लिए प्यार भरा पैगाम भी भेजा गया। जिसमें छात्राओं ने फौजी भाईयों को देश की रक्षा करने के लिए धन्यवाद करते हुए उनके कुशल मंगल की कामना की है। इन प्यार भरे पैगाम को सैनिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की ही एक बहन ममता सांगते को छात्राओं ने सुपुर्द किया है।  ममता सांगते जी पिछले 10 वर्षों से राखी का यह त्यौहार बार्डर पर तैनात सैनिकों के साथ मनाती आ रही है। छात्राओं ने उन्हें अपने द्वारा बनाई गई राखियां  ले जाने का आग्रह किया था जिसे ममता जी ने स्वीकार किया और वे स्वयं इंस्टीट्यूट आकर छात्राओं से मिली व उनके द्वारा बनाई गई राखियां ली। ममता सांगते जी स्वयं हर वर्ष और भी बहनों के सहयोग से राखियां बनाती हैं एवं उन्हैं बार्डर पर तैनात सैनिको तक पहुंचाती हैं। जिस बार्डर पर जाने की अनुमति उन्हें नहीं मिलती हैं वहां वे पोस्ट द्वारा राखीयां भेजती हैं ताकि इस दिन किसी फौजी भाईयों की कलाई सूनी न रहे। 
ममता सांगते जी ने भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की छात्राओं  के इस कदम की सराहना करते हुए कहा हैं कि आप लोगों ने बहुत ही अच्छे काम की शुरूवात की है। अब आप संकल्प लें कि हर वर्ष अपना प्यार अइसी तरह फौजी भाईयों तक राखी के रूप में पहुंचाती रहेगी। उनका कहना हैं कि सबसे मुश्किल हालातों मे ंदेश की रक्षा में तैनात  फौजी को जब वतन के लोगों से प्यार और आर्शिवाद का संदेश मिलता है तो उनके चेहरे पर जो खुशी आती हैं उसे बयां नहीं किया जा सकता। उनके हौसंले और मनोबल को अलग ही मुकाम मिलता है। देश की बहनों का यह प्यार उनकी ताकत बनकर उन्हे हौंसला देता है। कार्यक्रम में छात्राओं का उत्याह देखते ही बन रहा था। 

Leave a reply