शहर के 245 हज यात्रियों को समझाए नियम, 14 को जाएंगे
Ujjain @ हज पर जाने वाले उज्जैन के 245 हाजियों को हज कमेटी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले बताया कि प्रति हाजी अपने साथ फ्लाइट में अधिकतम 48 किलो तक वजन ले जा सकेगा। इसमें 20-20 किलो के दो बेग व 5 से 8 किलो तक का एक हेंड बेग ले जाने की अनुमति मिलेगी। यात्रियों को स्वास्थ विभाग ने टीके भी लगाए। हज की पहली फ्लाइट 14 अगस्त को इंदौर से रवाना होगी जिसमें उज्जैन जिले के भी कई यात्री जद्दा के लिए रवाना होंगे।
इंदौररोड फोरलेन स्थित होटल प्रेसिडेंट में जिला हज कमेटी द्वारा हज करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेनिंग कैम्प लगाया। इस बार उज्जैन जिले से 243 लोगों का चयन हुआ था दो के नाम वेटिंग में आने से 245 लोग यात्रा करेंगे। इंदौर-भोपाल से इस बार कुल 22 फ्लाइटें जाएगी। कैम्प में हज कमेटी मेम्बर हाजी इकबाल हुसैन, ऑल इंडिया हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी डॉ. तनवीर अहमद, मप्र. स्टेट हज के चेयरमैन हाजी इनायत हुसैन कुरैशी ने नियम समझाए। संचालन हाजी इकबाल हुसैन ने किया। कैम्प में बताया कि हज यात्रा में प्रति यात्री के 2 से ढाई लाख रुपए तक खर्च होने का अनुमान है।